उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमानों के लिए कई देश हैं मगर हिन्दुओं के लिए केवल भारत: विनय कटियार

बाराबंकी में पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है. विनय कटियार ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत देश के किसी भी मुसलमान को देश छोड़ने की नोटिस नहीं दी गई है. क्योंकि यह नागरिकता देने वाला कानून है, नागरिकता छीनने वाला नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए उनके अपने देश हैं, मगर हिन्दुओं के लिए केवल भारत ही है.

bjp leader vinay katiyar,  vinay katiyar statement on caa  vinay katiyar in barabanki, विनय कटियार, नागरिकता संशोधन अधिनियम, पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार
पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने सीएए पर दिया बयान.

By

Published : Jan 15, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 10:41 AM IST

बाराबंकी: भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि मुसलमानों के लिए उनके अपने देश हैं, मगर हिन्दुओं के लिए सिर्फ भारत ही है. जिन लोगों को धार्मिक आधार पर प्रताड़ना के शिकार होने पर नागरिकता दी जानी है, उनके लिए कोई और देश नहीं है.

पूर्व राज्यसभा सांसद ने सीएए पर दिया बयान.

राम मन्दिर निर्माण में देरी होने के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि निर्माण में समय लगता है और विध्वंस में कुछ घण्टे और मिनट लगते हैं. जल्द ही राम मन्दिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.

बाराबंकी में भाजपा नेता रामसजीवन वर्मा के घर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. नागरिकता संशोधन अधिनियम पर मचे बवाल पर उन्होंने एक नई बहस छेड़ दी और कहा कि मुसलमानों के लिए तो बहुत से देश हैं, मगर हिन्दुओं के लिए केवल भारत ही है. इसलिए जब गैर मुस्लिम कहीं सताया जाता है तो भागकर भारत आता है तो ऐसी दशा में यह कानून लाकर इनको नागरिकता देना जरूरी था.

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अगर धार्मिक आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश देश या अफगानिस्तान में सताया जाता है तो वहां उनका अपना कानून है, उनकी रक्षा की जाएगी. उन्हें नागरिकता दी जाएगी. इसमें कहां आपत्ति है. अब हम रोहिंग्या को तो नागरिकता देने वाले नहीं हैं. उन्हें अपने देश वापस जाना ही होगा. भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई नोटिस तो मिला नहीं है फिर काहे का बवाल है.

विनय कटियार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर जो लोग बवाल मचा रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि वह देश के साथ रहना नहीं चाहते. भ्रम फैलाने वाले कोई और नहीं यह सपा, बसपा, कांग्रेस, टीएमसी यही सभी हैं, क्योंकि इनकी जमीन उखड़ चुकी है तो यह अपनी जमीन बचाने के लिए ही भ्रम फैला रहे हैं.

राम मन्दिर के निर्माण में हो रही देरी के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि निर्माण में समय लगता है और विध्वंस में कुछ घण्टे और मिनट लगते हैं. निर्माण होना है तो जल्दी ही भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. अब इसमें देरी नहीं है. ढोल नगाड़े और जयघोष के साथ 'राम लला हम आ गए है , अब मन्दिर का निर्माण शुरू करेंगे' यह नारा देते हुए निर्माण शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें: अखिलेश बड़ों की बातें मान लें तो हम जुड़ने के लिए तैयारः शिवपाल सिंह यादव

घाघरा नदी का नाम सरयू नदी किए जाने पर विनय कटियार ने कहा कि इसका कारण इसकी धार्मिक पहचान बनाए रखना है. जिस तरह गंगा जी औऱ यमुना जी को पवित्र माना जाता है, उसी प्रकार सरयू जी को भी पवित्र माना जाता है. उससे अयोध्या की पहचान है. उसमें स्नान करने से क्या -क्या लाभ है, यह वहां स्नान करने से ही पता चलता है. सरकार ने इसका नाम बदल कर बहुत ही अच्छा काम किया है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details