उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले 7 शातिर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले 7 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से प्रयुक्त होने वाले बांके, ठीहा और प्रतिबंधित मांस समेत दो कारें भी बरामद की हैं.

barabanki police
बाराबंकी में पशु तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2020, 10:41 PM IST

बाराबंकी:जिले में पुलिस ने काफी अरसे से प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी में लिप्त 7 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से इस काम में प्रयुक्त होने वाले दो बांके, एक ठीहा समेत प्रतिबंधित मांस और दो कारें भी बरामद की गई हैं. पुलिस इस नेटवर्क के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

जिले में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी में लिप्त बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूचना पर नगर कोतवाली के मोहम्मदपुर मजरे कोडरमऊ की बाग में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों को देवा थाने के बरेठी गांव के पास द्वंद पुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बाराबंकी जिले के रहने वाले, जबकि पांच लखनऊ जिले के निवासी हैं. बाराबंकी के मसौली थाने के जमालपुर मजरे बड़ागांव के रहने वाले रईस और शकील हैं, जबकि लखनऊ जिले के अमीनाबाद थाना क्षेत्र के कसाईबाड़ा के रहने वाले आजाद, नसीम, आमिर और तौफीक हैं. इनके अलावा एक युवक रिंकू सिंह उर्फ पिंकू लखनऊ थाना क्षेत्र के बंथरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इनके पास से प्रयुक्त में आने वाले दो बांके, एक ठीहा, रस्सी, दो मारुति कार और लगभग चार क्विंटल मांस बरामद किया गया है. पुलिस इस गिरोह के लखनऊ निवासी एक अभियुक्त सुफियान उर्फ अंडा की तलाश कर रही है.

अभियुक्त रईस और शकील चूड़ी बेचने के बहाने गांव-गांव घूमते थे और घूमते हुए प्रतिबंधित पशुओं की खोज कर उनकी रेकी करते थे. जब भी कोई पशु घूमता हुआ मिल जाता, तो ये लोग उन पशुओं को पकड़कर किसी सुनसान जंगल में बांध देते थे. पुलिस के मुताबिक ये काफी शातिर किस्म के हैं. ये पशुओं की रक्तवाहिनियों को काट देते थे, जिससे धीरे-धीरे खून का स्राव होने लगता था. फिर ये लोग सुफियान उर्फ अंडा से सम्पर्क करते थे.

सुफियान अपने दूसरे साथियों के साथ रात में चार पहिया वाहनों से वहां पहुंचकर उन पशुओं की बड़ी ही नृशंस तरीके से मार देता था. फिर मांस को वाहनों में लादकर राजधानी लखनऊ में बेच दिया करता था. अभियुक्त रिंकू इस मांस को वाहनों पर लादकर पहुंचाने का काम करता था. पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: भट्ठा-मालिकों की अनोखी पहल, मजदूरों के लिए बुक कराई ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details