उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में दिखी सांझी विरासत की मिसाल, मुशायरे और कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 2, 2019, 3:18 AM IST

यूपी के बाराबंकी में ऑल इंडिया मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नामचीन शायर और कवियों की रचनाएं सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो गए.

etv bharat
ऑल इंडिया मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन

बाराबंकी: जिले में सांझी विरासत के बैनर तले ऑल इंडिया मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. राजकीय इंटर कालेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता रजा मुराद रहे.

ऑल इंडिया मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन .

मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन

इस कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नामचीन शायर और कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई. मुनव्वर राना, अंजुम रहबर, विष्णु सक्सेना, अरुण जेमिनी, अज्म शाकिरी, आलोक श्रीवास्तव, भुवन मोहिनी और नदीम शाद ने अपनी शायरी और गजलों से श्रोताओं को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: 5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

रात भर चले इस मुशायरे में जिले से ही नहीं आस पास के जिलों के लोगों ने भी शिरकत की. पिछले कई वर्षों से नगर की सांझी विरासत संस्था जिले में मोहब्बत और भाई चारे के लिये इस तरह का आयोजन करती आ रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details