उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में जन-समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग ने किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में गुलाबी रंग की साड़ी पहने महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

जन-समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग का प्रदर्शन

By

Published : Jul 24, 2019, 9:00 PM IST


बांदाः जिले में आज लोगों की अनेक समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कहीं पर पानी की समस्या है, तो कहीं पर बिजली की. कहीं पर सड़कें नहीं हैं तो कहीं पर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने समस्याओं के जल्द समाधान करने की बात कही.

जन-समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग का प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला-
  • लोगों की तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को गुलाबी गैंग ने मंडल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
  • इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई.
  • प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को इन महिलाओं ने ज्ञापन नहीं दिया और उन्हें वापस लौटा दिया.
  • इनका कहना था कि जब तक जिलाधिकारी इनसे ज्ञापन लेने नहीं आएंगे यह यहीं पर बैठी रहेंगी.
  • जिलाधिकारी ने इनसे समस्याओं को लेकर ज्ञापन लिया और जल्द समस्याओं के समाधान की बात कही.

जिले में तमाम समस्याओं से लोग परेशान हैं. सरकार द्वारा जो योजनाएं लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उनका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया जाएगा तो फिर से धरना प्रदर्शन करेंगी.
-सम्पत पाल, कमांडर, गुलाबी गैंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details