उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन के लिए भतीजे से गठबंधन का प्रयास : शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन यात्रा आज बांदा पहुंची. यहां मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी यात्रा का उद्देश्य सत्ता परिवर्तन कराना है और बीजेपी को सत्ता से हटाना है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से हमारा गठबंधन का प्रयास चल रहा है.

बांदा पहुंची सामाजिक परिवर्तन यात्रा.
बांदा पहुंची सामाजिक परिवर्तन यात्रा.

By

Published : Oct 21, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 10:48 AM IST

बांदा:सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार को बांदा पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. शिवपाल यादव ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सामाजिक परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सत्ता परिवर्तन कराना है और बीजेपी को सत्ता से हटाना है.

उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए हम भतीजे से गठबंधन के प्रयास में हैं. इसके अलावा समान सोच और समान विचार वाली पार्टियों से भी हम गठबंधन करेंगे. वहीं, शिवपाल यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जब से देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तब से हर कोई परेशान है. इस सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों के लिए ही काम किया है.

बांदा पहुंची सामाजिक परिवर्तन यात्रा.

शहर के अलीगंज इलाके में स्थित रामलीला मैदान में शिवपाल की जनसभा हुई. इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे. जैसे ही शिवपाल यादव का सामाजिक परिवर्तन यात्रा का काफिला यहां पर पहुंचा, वैसे ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से शिवपाल यादव का स्वागत किया.

शिवपाल यादव का स्वागत.

शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन इस सरकार ने किसान बिल को उद्योगपतियों के लिए बनाया और पिछले 10 महीने से किसान इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. शिवपाल यादव ने कहा कि खास बात यह है कि सभी उद्योगपति गुजरात के रहने वाले हैं.

सामाजिक परिवर्तन यात्रा.

शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी इस सामाजिक परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य यह है कि हमें सत्ता परिवर्तन करना है और बीजेपी को सत्ता से हटाना है. शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तबसे इसने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है और इनके सभी वादे अधूरे हैं. उन्होंने जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात, कहा- पीएम मोदी और योगी किस तरह का बना रहे देश

गठबंधन की बात को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि समान सोच और समान विचार वाली पार्टियों के साथ हम इस चुनाव में गठबंधन करेंगे और प्राथमिकता समाजवादी पार्टी को देंगे. क्योंकि इस पार्टी में मैंने नेताजी के साथ 40 साल काम किया है और कई बार हमें सरकार को भी बनाया है. शिवपाल यादव से सवाल किया गया कि क्या भतीजे से गठबंधन करेंगे तो शिवपाल यादव ने कहा कि हमारा प्रयास उनसे गठबंधन का है. इसके अलावा शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम युवाओं के लिए काम करेंगे. प्रत्येक परिवार से एक बेटे और एक बेटी को नौकरी देंगे. इसके अलावा बीए पास करने वालों युवाओं को 5-5 लाख रुपये रोजगार के नाम पर भी देने का काम करेंगे.

Last Updated : Oct 21, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details