बांदाःजिले में शुक्रवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के बैनर तले भारी संख्या में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां इन्होंने कई गांवों में संपर्क मार्ग न होने की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने बताया कि क्षेत्र के लगभग 25 से 30 गांव ऐसे हैं, जिनमें संपर्क मार्ग नहीं है. ऐसे में बारिश के समय में मरीजों को चारपाई पर रखकर लाना पड़ता है, क्योंकि संपर्क मार्ग न होने के चलते वहां पर किसी भी तरह का वाहन नहीं पहुंच पाता. इस समस्या को आगे रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांवों के संपर्क मार्गों को बनवाया जाए, जिससे कि हमारा आवागमन सुगम हो सके.
बता दें कि जिले की नरैनी तहसील क्षेत्र के सढा, धनेश्वर पुरवा समेत कई गांवों के लोग आज अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल को सौंपते हुए गांवों में संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की.