बांदा:जिले में देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के करीब दस से बारह लोग घायल हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर जहां एक पक्ष के लोगों ने शराब के नशे में झगड़ा होने की बात बताई है.
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि हमला करने वाले लोग हिस्ट्रीशीटर हैं और हफ्ता वसूली का काम करते हैं. पैसे ना देने को लेकर इन लोगों ने हम पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
देर रात अचानक हुए बवाल के बाद लगी भीड़
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी इलाके का है, जहां के रहने वाले एहसान राजा और शफीक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. बातों ही बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और इनके बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष का आरोप है कि शफीक ने अहसान पर चापड़ और तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिसमें अहसान गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही कोतवाली पुलिस को हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
पुरानी रंजिश के चलते हमला करने का आरोप
एक पक्ष के घायल अहसान और उसके परिजन मालिया ने बताया कि हमारे मोहल्ले के रहने वाले शफीक जो कि हिस्ट्रीशीटर हैं. उसने और उसके परिवार के लोगों ने हम लोगों पर बिना बात के ही हमला कर दिया, जिससे हम लोगों के पक्ष के लोग घायल हो गए, जिसमें हमारा भाई एहसान गंभीर रूप से घायल हो गया. क्योंकि उस पर शफीक ने चापड़ से हमला कर दिया था. घटना की वजह यह है कि कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटर शफीक ने किसी पर चाकू से हमला कर दिया था और मेरे भाई का उस घटना में नाम जोड़ दिया था, जिसको लेकर मैंने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. उसी खुन्नस को लेकर इसमें हम लोगों पर हमला किया है.
शराब के नशे में हुई घटना
वहीं इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष की महिला साबरा ने बताया कि मेरे बेटे और पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग शराब पी रहे थे. उसी दौरान इनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते मारपीट हो गई, जिसमें हम लोग भी घायल हुए हैं.
अस्पताल में 3 लोगों का चल रहा इलाज
ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. अभिनव ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर अभी 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है.