उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलरामपुर : बैकों में ये छोटे-छोटे बदलाव ही कोरोना से बचाव में होंगें मददगार

By

Published : May 17, 2020, 1:40 PM IST

देशव्यापी लॉकडाउन में भी बैंक कर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बैंककर्मियों को बैंक में सुरक्षा मानकों के साथ कार्य करना होगा.

covid-19 news
सुरक्षा मानकों का पालन करें बैंक कर्मी

बलरामपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भी बैंक व बीमा कार्यालय लगातार अपनी सेवाएं लोगों को दे रहे हैं. इस समय कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों की सुरक्षा बेहद चुनौती भरी है. बैंककर्मियों को सुरक्षा मानकों का पालन कर काम करना होगा.

क्या है सरकार का निर्देश

  • प्रवेश के समय और बाहर जाते समय हाथों को स्वच्छ रखने के लिए हैण्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
  • कैश काउंटर से जुड़े कर्मचारी बार-बार हाथ साफ करें.
  • एटीएम के अन्दर एक बार में एक ही व्यक्ति के प्रवेश करे.
  • जितने कर्मचारियों की जरूरत हो, बैंक प्रबंधकों उन्हीं को बुलाएं.
  • चेक ड्राप बॉक्स बैंक के बाहर ही रखे जाएं.
  • एटीएम के गार्ड द्वारा भी ग्राहकों के हाथों की सफाई सुनिश्चित कराई जाय.
  • काउन्टर पर एक बार में एक ही ग्राहक को अनुमति दी जाए.
  • पूछताछ से जुड़े कर्मचारी के बैठने की व्यवस्था कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास ही होना चाहिए.

जिला मुख्यालय के मोहल्ला पुरैनिया तालाब निवासी सेवानिवृत्त हेड कैशियर कमलाकांत तिवारी का कहना है कि बैंकों में लेन-देन का काम ज्यादा होता है, इन स्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कुछ ज्यादा ही होता है.

कमलाकांत तिवारी ने बतााय कि जब भी बैंक जाएं तो उतने ही सामनों को लेकर जाएं जो बहुत जरूरी हों. संभव हो तो हैंड सैनिटाइजर खुद अपने पास रखें और बैंक में प्रवेश करते समय और निकलते समय हाथों को स्वच्छ कर लें. उन्होंने बताया कि मास्क/गमछा/रूमाल या स्कार्फ से मुंह व नाक को ढककर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details