बलरामपुर:जिले मेंजमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने अपने ही भतीजे और चाची की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है, क्योंकि पीड़ित परिवार ने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने बार-बार समझौते के लिए मजबूर किया. अंत में दोनों पक्षों में समझौता न हो सका और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खून-खराबे में बदल गया.
बलरामपुर: जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- रामटहल यादव का अपने भाई रामनिवास से घर के बंटवारे को लेकर बीते एक साल से विवाद चल रहा था.
- विवाद को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में बुलाया था, लेकिन समझौता कराकर वापस भेज दिया.
- इसी दौरान गांव में दोनों पक्ष की महिलाओं में झगड़ा हो गया.
- विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर रामनिवास के पुत्र शैलेश (19) और पत्नी फूलमती (40) की हत्या कर दी गई.
- सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा मौके पर घटनास्थल पहुंच गए.
- पीड़ित रामनिवास ने अपने भाई रामटहल, भतीजे अखिलेश, अतुल और भाभी कलावती पर हत्या का आरोप लगाया है.
एक वर्ष से बंटवारे को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को संज्ञान नहीं लिया. बीते कुछ दिनों से विवाद अधिक बढ़ने के कारण पुलिस ने गुरुवार के दिन में कोतवाली बुलाया गया था. घर के कुछ लोग कोतवाली गए थे. इसी बीच घर पर महिलाओं और लड़कों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष ने हथियार और लाठी-डंडे से हमलाकर दिया.
-रामनिवास, पीड़ित
घटना को लेकर जरवा प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं.आरोपी अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा जा रहा है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी