उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

बलरामपुर जिले के कोतवाली जरवा क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे 4 घर सहित 21 मड़हे और पशुशाला जलकर खाक हो गए.

fire broke out in jarwa kotwali area
पहाड़पुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

By

Published : Feb 28, 2021, 9:12 PM IST

बलरामपुर : जनपद के कोतवाली जरवा क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से 4 घरों सहित 21 मड़हे व पशुशाला जलकर खाक हो गई है. गांव का सरकारी स्कूल भी चपेट में आ गया है. घटना में तकरीबन 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. दमकल कर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

दोपहर बाद लगी आग

रविवार को दोपहर बाद ग्राम रनिया पुर के मजरे पुरवा पहाड़पुर में राम समुझ के घर आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक तेज हवा के चलते लखीराम, बलदेव, हरिराम का घर सहित सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर खाक हो गए. चिनकू, जितेंद्र कुमार, जगदंबा, हरिराम, बालक राम प्रभात कुमार, रामराज, अवध राम, जगनारायण, राम सुमिरन, वासुदेव, बच्चू लाल सहित 21 लोगों के मड़हे व पशुशाला जल गए. यहां रखे इनके कृषि यंत्र, साइकिल, यूरिया भी जलकर नष्ट हो गए. लखीराम के घर में रखा 70 बोरा सीमेंट, 10 कुंतल अनाज, 8 बोरी यूरिया नष्ट हो गई.

गला दबाकर हुई थी मेला देखने गए बच्चे की हत्या, दो गिरफ्तार

आग से प्राथमिक विद्यालय भी चपेट में आ गया. विद्यालय की खिड़की दरवाजे भी जल गए. घटना में ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि समय से दमकलकर्मी पहुंच जाते तो इतनी हानि न होती. तहसीलदार केके त्रिपाठी ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. हल्का लेखपाल को भेजकर छति का आंकलन कराया जा रहा है. शीघ्र पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details