बलरामपुर: जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के सौजन्य से राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को ओमान और कतर के बीच खेले गए मैच के साथ हुआ, जिसमें ओमान की जीत हुई. मैच का शुभारंभ जिले के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने किया.
सीबीएससी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ. 18 देश के बच्चे कर रहे हैं प्रतिभाग
इस दौरान आयोजन समिति में तकनीकी सलाहकार और समन्यवक जुयाउल हक ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी प्रदेशों मे संचालित सीबीएसई विद्यालयों में किया गया है. विश्व के 29 देशों में संचालित सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में से 18 देश के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलग-अलग भार वर्ग में आज कुल 48 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 12 लोगों को मैडल मिलेगा.
20 नवंबर को हुआ ताइक्वांडो महाकुंभ का शुभारंभ
आयोजन समिति के सचिव डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने बताया कि 20 नवंबर को ताइक्वांडो के महाकुंभ का शुभारंभ किया गया है, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गो का निर्धारण कर नामांकन किया गया.
डॉ. नितिन कुमार शर्मा का कहना है कि हम और हमारा विद्यालय परिवार इस प्रतियोगिता को होस्ट होने के नाते खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में अमेरिका, सूडान, इथोपिया, सोमालिया, बांग्लादेश, दोहा, ओमान, दुबई, यूनाइटेड अरब अमीरात समेत 18 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन