उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बार फिर फूटा वकीलों गुस्सा, नेशनल हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

5 जुलाई को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के भाई और पिता ने पार्किंग के विवाद को लेकर एक अधिवक्ता को बुरी तरह पीट दिया था. इस पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जमकर धरना प्रदर्शन किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर वकीलों ने किया हाईवे जाम

By

Published : Jul 13, 2019, 9:49 AM IST

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. अधिवक्ताओं ने बलरामपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के भाई और पिता ने पार्किंग के विवाद को लेकर एक अधिवक्ता को बुरी तरह पीट दिया था. इस जानलेवा हमले में अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गए थे. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जिले की पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार नहीं किया. न्याय न मिलने पर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.

बलरामपुर में वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला-

  • मामला कोतवाली देहात के खामौवा के निकट का है. जहां 5 जुलाई की रात एक शादी समारोह में अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव शामिल होने पहुंचे हुए थे.
  • उसी कार्यक्रम में युवा कांग्रेस मध्य जोन के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर सिंह के भाई शुभांकर सिंह व उनके पिता ध्रुव सिंह भी थे.
  • कार्यक्रम से निकलने के दौरान दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया.
  • इसके बाद कांग्रेसी नेता के भाई और पिता ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करते हुए, पिटाई की और फायरिंग कर जान से मारने का भी प्रयास किया.
  • कोतवाली देहात में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.

5 जुलाई को मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. आरोपियों ने जिले से भागकर हाईकोर्ट की शरण ली और खुद के लिए अरेस्टस डे की रिट याचिका फाइल की थी, जो हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. बावजूद इसके पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

सत्यदेव त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details