बलिया:यूपी सरकार के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बलिया के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से पूर्ण सहयोग दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री से बात कर मुआवजे की राशि में वृद्धि की जाए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाए.
पत्रकार हत्याकांड: पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे राज्यमंत्री, परिजनों को बंधाया ढांढस
राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला बलिया के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार से पूर्ण सहयोग दिलाने की बात कही. जिले में सोमवार को पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बलिया सदर से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के ग्राम विकास राज्य मंत्री ने पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर दुख प्रकट किया. बलिया जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना सरकार की प्राथमिकता है. पत्रकार रतन सिंह की हत्या एक दुखद घटना है. इनके हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिनमें से 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जैसा सभी की मांग है, मेरी मांग भी उसमें शामिल है. मुख्यमंत्री से बात कर मुआवजे की राशि को बढ़ाया जाए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में फेफना थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बलिया जिले में सोमवार को पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्याकांड बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुआ. जानकारी के मुताबिक पत्रकार रतन सिंह एक प्राइवेट टीवी चैनल में काम करते थे.