उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: हॉकी टूर्नामेंट के सहारे युवाओं के भविष्य को बेहतर करने की पहल

यूपी के बलिया में जिला खेल कार्यालय की देखरेख में पुरुष जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस हॉकी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही पहुंचे.

etv bharat
जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का  हुआ आयोजन

By

Published : Jan 10, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:खेल के प्रति युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार और प्रशासन प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पुरुष जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद के अलग-अलग स्कूलों की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया. इस हॉकी प्रतियोगिता में जिलाधिकारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की.

जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • केंद्र सरकार के निर्देश पर जनपद के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
  • दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वर्ष मनाने की घोषणा की है.
  • एक दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन जिला खेल कार्यालय के द्वारा किया गया.
  • विभिन्न स्कूलों से टीम मैनेजर और कोच के साथ हॉकी के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे.
  • हॉकी टूर्नामेंट में 19 वर्ष तक के आयु के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया .
  • टूर्नामेंट में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिनके बीच नॉकआउट मैच के आधार पर प्रतियोगिता संपन्न हुआ.
  • जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी ने हॉकी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
  • जिलाधिकारी ने विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के विकास के बारे में बताया.


जिला खेल कार्यालय की देखरेख में आयोजित इस हॉकी टूर्नामेंट के बारे में क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री ने युवा वर्ष मनाने की घोषणा की है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वर्ष प्रत्येक जिले में दो खेल प्रतियोगिता और मंडल में एक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में बलिया में जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद कुश्ती प्रतियोगिता का भी जल्द आयोजन किया जाएगा. इस खेल में 19 वर्ष से कम के खिलाड़ियों ने ही प्रतिभाग किया क्योंकि यह युवा हैं, और देश में युवाओं को खेल के माध्यम से एकजुट करने के लिए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details