बलियाः उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस बार कई ऐसे लोगों को हार का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने जीतने के लिए कई तरह का जुगाड़ किया था. ऐसा ही एक गुणा गणित बलिया जिले के हाथी सिंह ने सेट किया था. जितेंद्र उर्फ हाथी सिंह ने पंचायत चुनाव जीतने के लिए वर्षों का ब्रह्मचर्य तोड़ शादी की थी, लेकिन पांच मई को पंचायत चुनाव जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया.
पहले भी हार चुके हैं प्रधानी का चुनाव
विकासखंड मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत शिवपुर कर्ण छपरा के जितेंद्र उर्फ हाथी सिंह ने वर्ष 2015 में प्रधानी का चुनाव लड़ा था. तब वह 57 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद भी हाथी सिंह ने समाज सेवा का काम रोका नहीं. वह पांच सालों से लगातार लोगों की सेवा में लगे रहे. 2021 में दोबारा पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन इस बार सीट महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित कर दी गई. इस कारण हाथी सिंह का चुनावी मैदान में उतरने का सपना चकनाचूर होता दिख रहा था. इस पर उनके समर्थकों ने सुझाव दिया कि वह शादी कर लें तो उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं.