बलिया: बलिया गडवार थाने क्षेत्र के चिलकहर चट्टी के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए.
गडवार थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि चिलकहर चट्टी के पास एक टेम्पो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, टेम्पो में सवार 6 से 7 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल पुलिस ने एम्बुलेंस व अपनी ही गाड़ी से जिला चिकित्सालय भिजवाया. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त टेम्पो को कब्जे में ले लिया गया है. फरार अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, टेम्पो सवार सभी हलवाई का काम करने वाले हैं, जो मऊ सदर मस्जिद के रहने वाले हैं. ये लोग किसी मैरिज हॉल में खाना बनाने के लिए आए थे. शनिवार देर रात खाना बनाकर लौट रहे थे कि बीच रास्ते चिलकहर चिट्टी के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद व जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना. अधिकारियों ने उनके परिजनों से फोन से सम्पर्क किया. वहीं, जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को तत्काल अच्छे से अच्छा इलाज का निदेश दिया.
घायलों में मोहम्मद आफताब (38) निवासी बारी खमरिया हैदर थाना खीरी बांध मऊ, सेराज (45) निवासी काजीपुरा थाना शहर कोतवाली बलिया, शमीम अहमद (42) निवासी डोमनपुरा बांध, थाना रोजा फाटल जिला मऊ, इस्माइल (26) निवासी जमालपुर थाना बेलवा घाट जिला मऊ, मोहम्मद हासिम (21) निवासी अमीनपुरा थाना रउजा फाटक जिला मऊ, अमिताभ आलम (34) निवासी काशीपुर बड़ी मस्जिद रउजा फाटक जिला मऊ, इस्तकार अहमद (55) निवासी नियाज मोहम्मद तोला जिला मऊ और अबुलैस (42) निवासी नियाज तोला थाना सदर जिला मऊ शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:बीमार सास को देखने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल