बलिया : कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन के दो कक्षों में शुक्रवार को कुल 14 नामांकन हुए. बलिया लोकसभा सीट के लिए भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी सहित पांच लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं, सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी सहित कुल नौ नामांकन हुए.
बलिया : कांग्रेस प्रत्याशी ने बनारस में मोदी से अधिक विकास कार्य कराने का किया दावा
जनपद में नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. सलेमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा ने दावा किया है कि बनारस में मोदी से अधिक विकास का काम मैंने किया है, जिसका उदाहरण आज भी लोग देते हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने मोदी से अधिक विकास कार्य कराने का किया दावा.
कांग्रेस प्रत्याशी का दावा-मैंने मोदी से ज्यादा काम किया
- शुक्रवार का दिन बलिया में नामांकन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा. राष्ट्रीय पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपना पर्चा दाखिल किया तो वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद तिवारी ने भी पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी ठोंकी. वहीं, लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के लिए भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा ने नामांकन किया. कांग्रेस ने यहां पर बनारस में 2004 में सांसद रहे राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने भी आज अपना नामांकन किया.
- बलिया में लोकसभा क्षेत्र बलिया और सलेमपुर के लिए क्रमशः पांच और नौ नामांकन हुए. साथ ही बलिया क्षेत्र के लिए सलेमपुर लोकसभा के लिए 7 पर्चे भी अलग-अलग पार्टियों द्वारा खरीदे गए हैं.
- नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्रा ने मीडिया से कहा कि बनारस में जिस तरह मैंने विकास के काम किए हैं. बनारस के लोग आज उसका उदाहरण देते हैं. उन्होंने दावा किया कि एक सांसद होने के नाते जितना काम उन्होंने बनारस में किया है, नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी वह काम नहीं कर पाए. इसे लोग मानते हैं मुझे इसे कहने की कोई आवश्यकता नहीं है.
- सलेमपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि सलेमपुर का एक गांव जहां मेरा जन्म हुआ है, वह मेरी जन्म भूमि है. मेरा सपना है कि सलेमपुर लोकसभा को मैं उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचाऊंगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST