उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बाल श्रम और नारी सशक्तिकरण को लेकर अधिकारियों ने बनाई रणनीति

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बाल श्रम और महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि नारी शक्ति की मजबूती और बाल श्रम पर अंकुश लगाना ही हमारी प्राथमिकता होगी.

workshop on child labor and women empowerment in bahraich
बाल श्रम और नारी सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:13 PM IST

बहराइच:प्रदेश में बढ़ते बाल श्रम और नारी सशक्तिकरण को लेकर जनपद में एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के बाल श्रम से जुड़े तमाम अधिकारी और नारी शक्ति मिशन से जुड़ी तमाम महिलाओं ने प्रतिभाग किया.

कार्यक्रम में यूनिसेफ की प्रदेश कोऑर्डिनेटर रूथ लियोन ने कहा कि नारी शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए हमें हर हाल में नारी सशक्तिकरण पर जोर देना होगा. बड़े पैमाने पर जो महिलाओं के साथ अत्याचार किए जाते हैं, उन पर हर हाल में अंकुश लगाना होगा.

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बाल श्रम कानून का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाई से पालन करते हुए हमें इस योजना का क्रियान्वयन करना होगा. ताकि कहीं पर भी नाबालिग बच्चों के साथ शोषण न हो सके.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि नारी शक्ति की मजबूती और बाल श्रम पर अंकुश लगाना ही हमारी प्राथमिकता होगी. इसे हमें पूरी रणनीति के साथ तय करके अंजाम तक पहुंचाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details