उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

16 लाख की चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 10:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने 600 ग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार किया है. चरस की कीमत 16 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल महिला तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

16 लाख की चरस बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार .
16 लाख की चरस बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार .

बहराइच: जिले की नानपारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 लाख रुपये आंकी गई है.

600 ग्राम चरस बरामद
कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रूटीन गश्त पर निकली थी. तभी कोतवाली क्षेत्र स्थित ककरी मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में एक महिला जाती हुई दिखाई पड़ी. महिला पुलिस कर्मियों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगी. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई है. पकड़ी गई महिला तस्कर सुरैया पत्नी राशिद निवासी वार्ड नंबर 16 नानपारा बेलदारन टोला की रहने वाली है. कोतवाल ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details