बहराइच:कोरोना महामारी में कई अभिभावक अकाल मृत्यु के शिकार हो गए हैं, तो किसी की रोजी चली गई है. इस कारण बच्चों को पढ़ाना काफी मुश्किल कार्य हो गया है. इसको देखते हुए ऐसे परिवार के बच्चों को पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के महाप्रबंधक सैयद आसिफ किरमानी सहारा देने को आगे आए हैं.
बहराइच : पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल ने असहाय बच्चों को वितरित कीं पुस्तकें
यूपी के बहराइच जिले में कोरोना काल में गरीब, असहाय और अनाथ परिवार के 108 बच्चों को पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने मुफ्त पुस्तकें वितरित कीं. विद्यालय के प्रबंधक ने आर्थिक तंगी और अभिभावक की अकाल मृत्यु से बेसहारा हो चुके बच्चों को गोद लेते हुए अगले 5 सालों तक मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया है.
पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल ने गरीब और असहाय परिवारों के 108 बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरित किया है. ये सभी बच्चे उनके विद्यालय की विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थी हैं. पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के महाप्रबंधक किरमानी बताते हैं कि वर्ष 2018 में विद्यालय ने एक योजना आरंभ की थी. इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े 108 बच्चों का चयन किया गया था. जिनको तीन वर्ष के लिए निःशुल्क पुस्तकें, ड्रेस के साथ-साथ पूर्ण शुल्क मुक्ति का वचन दिया गया था. अपने वादे को पूरा करते हुए पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल ने बुधवार को 108 बच्चों को पुस्तक और शुल्क मुक्ति प्रमाणपत्र का वितरण किया.
उक्त अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को पूरा करते हुए बच्चों की तरफ से उनके अभिभावकों ने पुस्तकें और शुल्क मुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया. वहीं इस अच्छे कार्य के लिए अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद व आशीर्वाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर प्रबंधक ने घोषणा की कि कोविड-19 से सीधे प्रभावित जिनके दो अभिभावकों की मृत्यु हो चुकी है, उनके बच्चों को गोद लेते हुए अगले पांच वर्षों तक इन बच्चों की सारी शिक्षण सम्बंधी जिम्मेदारी विद्यालय ने अपने ऊपर ले ली है.