उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम ने की कोरोना से निपटने के कार्यों की समीक्षा

यूपी के बहराइच डीएम ने कोरोना को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

dm meeting
डीएम बैठक

By

Published : Apr 27, 2020, 7:33 AM IST

बहराइच: डीएम शम्भु कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में स्थापित कोरोना वार रूम में शनिवार को बैठक की. इस दौरान कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नामित किये गए नोडल अधिकारी वार गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक के दौरान जांच में पॉजिटिव पाए गए लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की स्थिति, कंटेनमेंट जोन में की जा रही गतिविधियों, बाहर से आए हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, शेल्टर होम में रखे गये व्यक्तियों और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं, क्वारंटाइन अवधि और उसके बाद फालोअप अवधि की गतिविधियों इत्यादि को लेकर बातचीत की और आवश्यक निर्देश दिए.

कोरोना वार रूम में डीएम की बैठक

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, महाराजा सुहेलदेव स्वःशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details