उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: आशा और एएनएम ‘आरोग्य सेतु एप’ को करें डाउनलोड: डीएम

उत्तर प्रदेश के बहराइच में डीएम ने बैठक कर चिकित्साधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही लोगों को और कर्मचारियों को ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ डाउनलोड कराने की बात कही.

dm gave important instructions to medical officers
डीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिए निर्देश

By

Published : Apr 17, 2020, 9:37 AM IST

बहराइच: जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में स्थापित कोरोना वार रूम में बुधवार को देर शाम बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत आशा और एएनएम को ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ डाउनलोड कराया जाए. साथ ही आशा और एएनएम के माध्यम से ग्राम स्तर पर ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ का प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक ग्रामवासियों को ‘‘आरोग्य सेतु एप’’ डाउनलोड कराया जाए.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत ग्रामों को सेनेटाइज कराएं. साथ ही इस कार्य में लगे हुए कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन के बारे में तकनीकी जानकारी और सुझाव भी प्रदान किया जाए. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से बाहर से आए हुए व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच, शेल्टर होम में रखे गए व्यक्तियों और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं, क्वारेंटाइन अवधि और उसके बाद फालोअप अवधि की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details