उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच: बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 18 घायल

By

Published : Oct 14, 2020, 2:16 PM IST

यूपी के बहराइच में थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के महाराज गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

बहराइच में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
बहराइच में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

बहराइच: जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के महाराज गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गाय. इस घटना में करीब 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.


क्या था विवाद का कारण
दो गुटों में संघर्ष की पृष्ठभूमि 3 दिन पूर्व लिखी गई थी. जब 2 परिवारों के बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद हुआ था. इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. हालांकि इस हादसे के बाद मामला में समझौता हो गया था, लेकिन देर रात उसी रंजिश को लेकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई. घायलों के मुताबिक, तलवार और फावड़े से हमला किया गया. एक फूस के मकान और बाइक को जलाने के भी आरोप लगे हैं.


क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुं. ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के महाराज गांव में साईं बिरादरी के दो पक्षों में आपस में संघर्ष हुआ था. इसमें एक पक्ष के लगभग 8 लोग, जबकि दूसरे पक्ष के 12 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई है. इसके पूर्व भी दोनों पक्षों के बच्चों का आपस में झगड़ा हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों ने बाद में समझौता कर लिया था. मंगलवार को हुए विवाद में दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्होंने मामले में पुलिस की किसी तरह की शिथिलता से इनकार करते हुए कहा कि बच्चों के विवाद में लोग आपस में समझौता कर लेते हैं. यदि दोनों पक्ष चाहते तो उस घटना में मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता. छोटी-छोटी बातों पर दोनों पक्ष राजी हो गए थे और आपस में समझौता कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details