उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: DM की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन, किसानों की कई समस्याओं का हुआ समाधान

By

Published : Feb 20, 2020, 5:18 AM IST

यूपी के बागपत जिले में किसानों की समस्या के निस्तारण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किसानों की कई समस्याओं का निस्तारण डीएम ने मौके पर ही किया.

etv bharat
किसानों की समस्या के निस्तारण को लेकर हुई बैठक.

बागपत: जिले के विकास भवन में सभागार में किसानों की समस्या के निस्तारण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम ने किसानों के बिजली बिल, गोवंश से फसलों का नुकसान आदि समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया. वहीं विद्युत विभाग की किसानों की समस्याओं का निस्तारण को लेकर 25 फरवरी को विद्युत विभाग के तमाम कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया जाए, इसके भी निर्देश दिए.

किसानों की समस्याओं को लेकर विकास भवन में हुई बैठक.

प्रदेश में समय-समय पर शासन के निर्देशों पर किसान की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए किसानों की बैठक करने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते जिले के विकास भवन में एक किसान बैठक का आयोजन किया गया. इसी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में किसानों की समस्या सुनी गईं. साथ ही किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी व एसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

साथ ही किसानों की अन्य समस्याओं के निस्तारण से संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए. वहीं किसान मीटिंग में किसानों की सबसे बड़ी समस्या विद्युत विभाग के सामने आई और किसानों की विद्युत विभाग के अधिक बिलों की समस्या समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से किसानों की नोकझोंक भी हुई. वहीं डीएम ने किसानों की विद्युत विभाग से संबंधित समस्या के निस्तारण को लेकर 25 फरवरी तक एक मीटिंग करने के आदेश दिए. जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और किसानों को बुलाकर उनकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details