बागपत : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिले में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर निर्वाचन आयोग अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
बागपत: जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को दिया वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण
बागपत में मंगलवार को जिलाधिकारी ने कर्मचारी को ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि मतदान करने के 7 सेकेंड तक ये देख सकेंगे कि आपने किसको मतदान किया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी इस्तेमाल की जा रही है. जिसको लेकर अधिकारियों ने चुनाव के दौरान ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को वीवीपैट मशीन इस्तेमाल के तरीके बताए.उन्होंने बताया कि वोटर जब अपना वोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बटन दबाकर डालेगा तो उसे अगले 7 सेकंड तक वीवीपैट मशीन पर यह नजर आ जाएगा कि उसने अपना मत किस प्रत्याशी को दिया है.
इसके साथ ही एक रसीद कटकर वीवीपैड मशीन के अंदर एकत्रित होगी. इनकी गिनती मतगणना के समय यह सुनिश्चित करेगा कि ईवीएम के माध्यम से जितने वोट डाले गए हैं, उतनी ही पर्ची वीवीपैट मशीन में गिनती के दौरान मिलेंगी.