अभिनेत्री प्रीति वर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत बागपतःजिले के ठेठ ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली प्रीति वर्मा लगातार सफलता की शिखर की ओर बढ़ रही हैं. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के मायानगरी में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रीति ने काफी संघर्ष किया. प्रीति बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. एक एक्ट्रेस के साथ ही प्रीति नेशनल लेवल की घुड़सवार भी हैं. घुड़सवारी में उन्होंने 8 पदक जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ भी काम किया है और वो एक डिजाइनर भी हैं. हाल ही मशहूर सिंगर पलाश सेन के साथ प्रीति का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
फिल्म और वेब सीरीज में भी कर रही कामः बागपत के बावली गांव की प्रीति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. बॉलिवुड सिंगर पलाश सेन के साथ उनका एक म्यूजिक वीडियो जाने खुदा रिलीज हुआ. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और पलाश के साथ उनकी केमेस्ट्री की भी लोग खूब तारिफ कर रहे हैं.
गांव वालों ने किया था विरोधः कैलाश खेर के साथ म्यूजिक एलबम कर चुकी प्रीति ने कहा कि उनके सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं. प्रीति बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने की हसरत लेकर लगातार मेहनत कर रही हैं. सोमवार को मुंबई से अपने पैतृक गांव बावली पहुंची प्रीति ने बताया कि जब उन्होंने मुंबई जाने का फैसला लिया, तो गांव के लोगों ने कहा कि गांव की लड़की का मुंबई अकेले जाना स्वीकार नहीं है. लेकिन, उनके फैसले की ढाल उनके पिता बिजेंद्र वर्मा बने और उन्होंने प्रीति को मुंबई भेजा.
बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम किया: बता दें कि प्रीति वर्मा के पिता बिजेंद्र वर्मा मूलतः किसान है. वो खद तो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. लेकिन, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे. अपनी बेटी प्रीति वर्मा को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. आज प्रीति ने मुंबई में न सिर्फ काम पाया, बल्कि वो बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम करके बागपत का नाम भी रोशन कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंःSonu Sood ने निभाया वादा, अब 200 करोड़ की लागत से बनने वाले Bhakt Niwas के लिए देंगे दान