बदायूं: कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'. यह कहावत शुक्रवार को जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में चरितार्थ हो गई. गांव का एक खेतिहर इलाके में स्थित अपने नलकूप की कुआं से ईटों को निकाल रहा था.
इसी दौरान मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सीओ बिल्सी संजय रेड्डी और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को जिंदा बाहर निकाल लिया गया.
कुएं में गिरा युवक. जानकारी देते पुलिस अधिकारी. किशोर को निकाला जिंदा
- जिले के मौसमपुर गांव में कच्ची कुआं से एक 20 वर्षीय युवक नरेंद्र ईंट निकाल रहा था.
- मिट्टी की ढाणी भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई और वह दब गया.
- करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला गया.
- पुलिस और प्रशासन की टीम ने उसको एंबुलेंस से सीएचसी इस्लामनगर में भर्ती कराया है.
- डॉक्टरों की टीम ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: सीएनजी टैंकर से गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप