उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गिनाईं उपलब्धियां - बदायूं में योगी सरकार की गिनाईं गईं उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया वार्ता में सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने तीन साल में बदायूं जिले के साथ-साथ प्रदेश में हुए घोटालों पर बड़ी कार्रवाई की है.

minister laxmi narayan choudhary
प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की प्रेसवार्ता.

By

Published : Mar 19, 2020, 11:06 PM IST

बदायूं:जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि घोटालों के प्रति हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. इसी के तहत तमाम भ्रष्टाचारियों को घोटाले करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है. उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में फीता काटकर कुछ यंत्रों का उद्धघाटन भी किया.

प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया वार्ता में तीन साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने तीन साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. बदायूं जिले के साथ-साथ प्रदेश में हुए घोटालों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. जो लोग घोटालों में शामिल थे, वह आज जेल की सलाखों के पीछे हैं.
पिछली सरकारों में उद्योगपति प्रदेश में अपने उद्योग नहीं लगाना चाहते थे. हमारी सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था अच्छी हो गई जिसके बाद तमाम उद्योग धंधे प्रदेश में स्थापित किए गए. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को साफ सुथरा बनाने का कार्य हमारी सरकार ने किया. साथ ही गुंडे माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया.
बहुत सारे मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पिछले 3 सालों में हुई. प्रत्येक जिले को 24 घंटे बिजली सप्लाई का कार्य हमारी सरकार में हुआ. तमाम ऐसे कार्य जो पिछली सरकारों में नहीं हुए थे, वह हमारी सरकार ने इन 3 सालों में पूरे किए.
भ्रष्टाचार और घोटालों के प्रति हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है. तमाम भ्रष्टाचारियों को घोटाले करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details