बदायूंः उझानी ब्लॉक प्रमुख हरवंश यादव के खिलाफ पेट्रोल पंप के मालिक ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन पर आरोप है कि कार की लाइट जलाने को लेकर टोकने पर हुए विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख ने पेट्रोल पंप मालिक प्रवीण शर्मा उर्फ नीटू पर अपनी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला उझानी कस्बे का है जहां ब्लॉक प्रमुख हरवंश पहलवान की कार रात के समय सड़क पर खड़ी हुई थी और उसकी हेड लाइट ऑन थी. पेट्रोल पंप स्वामी उधर से पंप का कैश लेकर गुजरे तो उनकी नजर गाड़ी की लाइट पर पड़ी. उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी की लाइट्स बंद करने को कहा तभी गाड़ी से ब्लॉक प्रमुख उतर आए और दोनों में कहासुनी हो गई.
इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें प्रवीण शर्मा उर्फ नीटू बाल-बाल बच गए. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि हरवंश पहलवान कुछ समय पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाकर ब्लॉक प्रमुख बने हैं.