उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग, ब्लॉक प्रमुख पर FIR दर्ज

यूपी के बदायूं जिले में एक पेट्रोल पंप मालिक ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पेट्रोल पंप मालिक ने आरोप लगाया है कि कार की हेड लाइट बंद को लेकर हुए विवाद में ब्लॉक प्रमुख ने फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई का आश्वसन दिया है.

badaun news
पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग.

By

Published : Jun 20, 2020, 2:44 PM IST

बदायूंः उझानी ब्लॉक प्रमुख हरवंश यादव के खिलाफ पेट्रोल पंप के मालिक ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन पर आरोप है कि कार की लाइट जलाने को लेकर टोकने पर हुए विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख ने पेट्रोल पंप मालिक प्रवीण शर्मा उर्फ नीटू पर अपनी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मामला उझानी कस्बे का है जहां ब्लॉक प्रमुख हरवंश पहलवान की कार रात के समय सड़क पर खड़ी हुई थी और उसकी हेड लाइट ऑन थी. पेट्रोल पंप स्वामी उधर से पंप का कैश लेकर गुजरे तो उनकी नजर गाड़ी की लाइट पर पड़ी. उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी की लाइट्स बंद करने को कहा तभी गाड़ी से ब्लॉक प्रमुख उतर आए और दोनों में कहासुनी हो गई.

पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग.

इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें प्रवीण शर्मा उर्फ नीटू बाल-बाल बच गए. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि हरवंश पहलवान कुछ समय पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लाकर ब्लॉक प्रमुख बने हैं.

पेट्रोल पंप के मालिक प्रवीण शर्मा का कहना है कि गाड़ी रोड पर खड़ी हुई थी और इसकी लाइट्स ऑन थीं. उनको नहीं पता था कि ब्लॉक प्रमुख उसमें बैठे हुए थे. उन्होंने ड्राइवर से लाइट्स बंद करने को कहा क्योंकि उसकी तेज रोशनी आंखों में चुभ सी रही थी. अचानक गाड़ी से ब्लॉक प्रमुख उतर आए और उल्टा सीधा कहने के बाद अपनी रिवाल्वर से उन पर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रवीण शर्मा नामक व्यक्ति ने एक लिखित तहरीर दी है कि उसका पेट्रोल पंप उझानी में है. वहां पर ब्लॉक प्रमुख ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसके ऊपर फायर किया. मामले में 336 ,504, 506 के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उनके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details