बदायूं:मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट के हादसे के बाद लोगों को इस तरह के हादसों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं दिवाली से पहले अग्निशमन विभाग ने शहर में लोगों को सिलेंडर में आग लगने पर उसके बचाव के तरीके बताए. साथ ही उन्होंने बताया कि आग लगने पर डरने के जरूरत नहीं है.
मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से सबक लेते हुए और दीपावली नजदीक होने को लेकर बदायूं में फायर डिपार्टमेंट ने सिलेंडर में आग लगने पर बचाव करने के बारे में बताया. उन्होंने सबसे पहले सिलेंडर में आग लगाई और उसको बुझा कर दिखाया. साथ ही उन्होंने लोगों को समझाया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उससे डरे नहीं बल्कि थोड़ा धैर्य से काम लें. उन्होंने बताया कि सबसे पहले जहां आग लगी है उसके सामने न जाएं बल्कि पीछे से उसपर ऊंगली रखें और उसे बंद कर दे. आग अपने आप बुझ जाएगी, क्योंकि अगर भाग जाएंगे तो सिलेंडर गर्म हो जाएगा और सिलेंडर जब ज्यादा गर्म होता है तभी फटता है.