उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अग्निशमन विभाग ने बताया, सिलेंडर में लगे आग तो कैसे करें बचाव

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद अब फायर डिपार्टमेंट पहले से अधिक सतर्क हो गया है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए फायर विभाग के अधिकारी पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं. बता दें कि बदायूं में फायर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सिलेंडर में आग लगने के बाद बुझाने से संबंधित जानकारी दी.

सिलेंडर में लगी आग से बचाय के उपाय.

By

Published : Oct 17, 2019, 1:08 PM IST

बदायूं:मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट के हादसे के बाद लोगों को इस तरह के हादसों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं दिवाली से पहले अग्निशमन विभाग ने शहर में लोगों को सिलेंडर में आग लगने पर उसके बचाव के तरीके बताए. साथ ही उन्होंने बताया कि आग लगने पर डरने के जरूरत नहीं है.

सिलेंडर में लगी आग से बचाय के उपाय.

मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से सबक लेते हुए और दीपावली नजदीक होने को लेकर बदायूं में फायर डिपार्टमेंट ने सिलेंडर में आग लगने पर बचाव करने के बारे में बताया. उन्होंने सबसे पहले सिलेंडर में आग लगाई और उसको बुझा कर दिखाया. साथ ही उन्होंने लोगों को समझाया कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उससे डरे नहीं बल्कि थोड़ा धैर्य से काम लें. उन्होंने बताया कि सबसे पहले जहां आग लगी है उसके सामने न जाएं बल्कि पीछे से उसपर ऊंगली रखें और उसे बंद कर दे. आग अपने आप बुझ जाएगी, क्योंकि अगर भाग जाएंगे तो सिलेंडर गर्म हो जाएगा और सिलेंडर जब ज्यादा गर्म होता है तभी फटता है.

इसे भी पढ़ें-...जब CM योगी के मंच पर फफक-फफक कर रो पड़े विधानसभा प्रत्याशी

वहीं फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सिलेंडर हादसों और दीपावली को ध्यान में रखते हुए हम यह अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए यह भी बताया जा रहा है कि अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो उससे डरना नहीं चाहिए बल्कि उसे आसनी से जाकर बुझा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details