उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीएम और एसएसपी ने दंगों से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. वहीं जिले में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी क्रम में आज कोतवाली क्षेत्र में डीएम और एसएसपी ने मॉक ड्रिल की.

दंगों से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल.

By

Published : Nov 6, 2019, 8:32 PM IST

बदायूं:अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश सरकार ने सभी आलाधिकारियों को जिले में रहने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को जिले में भी पुलिस कोतवाली इलाके में मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान डीएम, एसएसपी और जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

दंगों से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल.

अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
सड़क पर अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि ये मॉक ड्रिल की गई है कि अगर कोई ऐसी स्थिति आती है तो कैसे निपटा जाए. साथ ही लोगों से अपील की लोग शांति व्यवस्था बनाये रखे. बता दें कि अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले पुलिस व्यवस्था को मुस्तैद किया जा रहा है. वहीं शासन सभी को किसी भी स्थिति में सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं.

इसे भी पढ़ें:-सहारनपुरः अयोध्या फैसले को लेकर एसएसपी ने की दारुल उलूम के साथ बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details