उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 5, 2022, 3:04 PM IST

ETV Bharat / state

चोरी के शक में पुलिस ने युवक को दी थी थर्ड डिग्री, चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

बदायूं में एक युवक को शक के आधार पर पूरा प्रताड़ित करने और रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी ओपी सिंह ने शनिवार को 5 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
अलापुर थाना

बदायूं: जिले में एसएसपी ओपी सिंह ने शनिवार को अलापुर थाना क्षेत्र की ककराला पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी के शक में एक युवक को थर्ड डिग्री देने और रिश्वत लेने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने ककराला चौकी इंचार्ज सत्यपाल, सिपाही नरेंद्र, शेखर, सोनू, विपिन सहित दो अन्य लोगों पर अलापुर थाने में 147, 323, 506, 338 और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही, उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच कराने का भी आदेश दिया है.

अलापुर थाना क्षेत्र की ककराला चौकी पुलिस द्वारा एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में चौकी पर लाकर शक के आधार पर यातनाएं दी थीं. साथ ही उसे बिजली का झटका भी दिया था. इतना ही नहीं, पुलिस ने युवक के परिजनों से रिश्वत भी मांगी थी. इस पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी ने सीओ दातागंज को सौंपी थी. सीओ दातागंज की जांच में पुलिस कर्मी दोषी पाए गए, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

पुलिस ने युवक को दी थी थर्ड डिग्री

युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2 मई को ककराला के रहने वाले रेहान को ककराला चौकी के दारोगा और सिपाहियों ने बाइक चोरी के शक में पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं, दारोगा और सिपाहियों ने उसे बिजली का झटका भी दिया.

यह भी पढ़ें:कानपुर हिंसा: बवाल के मुख्य 4 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 36 की हुई पहचान

वहीं, युवक को छोड़ने के एवज में पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत भी ली. जब युवक की हालत गंभीर हो गई तब पुलिस ने उसे छोड़ दिया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर एसएसपी से शिकायत कर दी है, जिसके बाद एसएसपी ने सीओ दातागंज को जांच दी थी. फिलहाल युवक का अब बुलंदशहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस मामले में SSP ने कहा कि मामले की जांच के बाद प्रथम दृष्टया में दोषी पाए जाने वाले दारोगा सतपाल सिपाही नरेंद्र, शेखर, सोनू, विपिन और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details