बदायूं:जनपद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 2010 में कनेक्शन कटवा चुके एक व्यक्ति के घर बिजली विभाग ने चार लाख 17 हजार रुपये का बिल भेज दिया है. पीड़ित व्यक्ति बदायूं शहर के नई सराय का रहने वाला है.
बिजली का बिल बना परेशानी का सबब. इसे भी पढ़े:-....जब थाना परिसर से इनाम लेकर विदा हुए किन्नर
बिजली का बिल बना परेशानी का सबब
मामला शहर के नई सराय क्षेत्र का है. क्षेत्र के रहने वाले सरफराज ने अपना बिजली का मीटर 2010 में पूरा भुगतान करके कटवा दिया था, लेकिन बिजली विभाग ने उसे अब 4 लाख 17 हजार रुपये का बिल थमा दिया है, जिसकी वजह से युवक परेशान हो गया है.
इस समय बिजली विभाग बकायादारों के खिलाफ मुहिम चला रहा है. इसके तहत विभाग ने सरफराज का नाम भी बकायादारों की लिस्ट में डाल दिया है. सरफराज पिछले 10 दिन से बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या का हल नहीं हो रहा है.
2010 में पूरा भुगतान करके मीटर कटवा दिया था, लेकिन फिर भी चार लाख का बिल आ गया है. विभाग का चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है.
-सरफराज,पीड़ित
मामला संज्ञान में आया है. आदेश कर दिया जाएगा कि पीड़ित व्यक्ति का बिल सही कर दिया जाए.
-राजीव कुमार, एसई