बदायूं: जिले के दातागंज विधानसभा क्षेत्र के 504 गांव में रबड़ मोल्डिंग बिजली लाइन को शासन से स्वीकृति मिल गई है. एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव तक विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिस गांवों में 70 सालों से बिजली नहीं था. उन गांवों को रोशन किया गया है.
504 गांवों में रबड़ मोल्डिंग बिजली लाइन को स्वीकृति
बदायूं जिले के 504 गांव में रबड़ मोल्डिंग बिजली लाइन को शासन से स्वीकृति मिल गई है. इन गांवों में बिजली विभाग की ओर से जल्द की काम शुरू किया जाएगा.
विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया.
स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली देने का काम कर रही है. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे लालटेन की रोशनी में नहीं बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के एक्सईन और एसई ने बताया कि बिजली के खुले तारों को जल्द ही बदला जाएगा. विधायक ने बताया कि दातागंज विधानसभा क्षेत्र के 504 गांव में रबड़ मोल्डिंग तार डाले जाएंगे.