उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: आग के तांडव से जलकर खाक हो गए 60 घर, त्रिपाल के नीचे रहने को मजबूर ग्रामीण

बदायूं जिले दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया तेंदू में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग में करीब 60 घर जलकर राख हो गए. इस भीषण अग्निकांड ग्रामीणों की लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. घटना के बाद ग्रामीण खुले आसमान के नीचे त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर हैं.

आग से जलकर राख हुआ घर

By

Published : Apr 14, 2019, 10:23 AM IST

बदायूं: दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया तेंदू में शुक्रवार शाम को लगी भीषण आग में करीब 60 घर जलकर राख हो गए. आग से ग्रामीणों की लाखों की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई. अग्निकांड के बाद ग्रामीण खुले आसमान के नीचे त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर हैं. वहीं तहसील प्रशासन का कहना है कि पीड़ितों को 20-20 किलो चावल और धूप से बचने के लिए त्रिपाल दिया जाएगा.

आग से जलकर राख हुआ घर

कैसे हुआ यह भीषण अग्निकांड

  • बदायूं जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र के सिमरिया तेंदू गांव में शुक्रवार शाम पश्चिम दिशा से आग लग गई.
  • हवा तेज चलने की वजह से आग गांव में फैलती चली गई.
  • देखते ही देखते आग ने गांव के करीब 60 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • घटना के समय अधिकतर ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे.
  • ग्रामीणों के समय से घटनास्थल न पहुंच पाने की वजह से आग बढ़ती चली गई.
  • रात भर आग से गांव में अफरा-तफरी मची रही.
  • ग्रामीणों के प्रयास के चलते देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका.
  • आग के दूसरे दिन से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • सभी अग्निकांड पीड़ित खुले में आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.
  • जले हुए सामान को देखकर महिलाओं के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

  • आग से ग्रामीण बुद्धपाल के घर में रखा 32 क्विंटल सरसों, 50 क्विंटल गेहूं और किराने की दुकान में रखी 50 हजार की नकदी जल गई.
  • सामान बचाने के चक्कर में बुद्धपाल की पत्नी नन्ही देवी झुलस गईं.
  • भीषण अग्निकांड में ग्रामीणों की लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई है.
  • कई ग्रामीणों की चार से पांच लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जल गई है.
  • अग्रिकांड के बाद ग्रामीण खुले आसमान के नीचे त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर हो गए हैं.
  • दातागंज तहसील प्रशासन ने सहायता राशि के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है.


बेटे और बेटी की शादी को रखा सामान जलकर हुआ राख

मेरी बेटी गायत्री और बेटे सोनू की जल्द ही शादी होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. सामान खरीदकर रख लिया गया था, जो आग से जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है. समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह किस तरह से बेटी की शादी का सामान जुटाएंगे.

-बुद्धपाल, पीड़ित ग्रामीण

दातागंज तहसील क्षेत्र के सिमरिया तेंदू गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर 20-20 किलो चावल और धूप से बचने के लिए त्रिपाल दिया जाएगा. सहायता राशि के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है.

-दातागंज तहसील प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details