उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: मंत्री दारा सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

By

Published : Aug 8, 2020, 9:18 PM IST

यूपी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को आजमगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को उचित मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. वहीं बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीएम को निर्देश भी दिए.

Azamgarh news
वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने डीएम को जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए.

आजमगढ़: प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे सगड़ी तहसील के टेकन पूरा व बांद्रा जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गए. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस आपदा के समय कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा. इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन व केरोसिन तेल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. वन मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत जिस भी व्यक्ति का बाढ़ से फसलों को नुकसान हुआ है. उनकी फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार को इस बांध का निर्माण जल्द से जल्द कराने का निर्देश देते हुए राशन व केरोसिन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, जिससे इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

इसके पहले प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने भी किया था दौरा

जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी तीन दिन पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रिंग बांध को सही कराए जाने का निर्देश दिया था. वहीं उनके जाने के छह दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक रिंग बांध का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे 60 से अधिक गांवों में पानी भर गया है. इससे यहां पर रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details