आजमगढ़ः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मंगलवार को आजमगढ़ जनपद पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने एक होटल में काशी व गोरखपुर क्षेत्र के संगठन व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद मडया स्थित एक होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के माध्यम से आम जनता के बीच योजनाओं को पहुंचाती है. इसी को लेकर आजमगढ़ में अल्पकालीन विस्तारको की बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि भोपाल में प्रधानमंत्री ने अपना बूथ सबसे मजबूत नारा दिया था. इसी को लेकर सभी संगठन के लोग लगातार आगे चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव जितेगी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2014 में 73 सीटें, लोकसभा चुनाव 2019 में 80 फीसदी सीट जीती थी. जबकि विधानसभा चुनाव 2017 और 2022 में पिछले 50 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
भूपेन्द्र चौधीरी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 400 सीटों को जीतने का दावा किया था. लेकिन परिणाम क्या रहा सभी जानते हैं. समाजवादी पार्टी लगातार 4 चुनाव हार चुकी है. वर्ष 2012 से 2017 तक की सपा सरकार में अराजकता फैल गई थी. पूरे प्रदेश में गुंडा और माफियाओं का कब्जा था. जबकि पिछले 6 सालों से अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश न्यूनतम स्तर पर है. अपराध शून्य होता देख प्रदेश में भारी संख्या में निवेशक यहां निवेश करने के लिए लालायित हैं. सरकार यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार अपने प्रदेश में ही दिलाने के लिए प्रयास कर रही है.