उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा, 2019 में नरेन्द्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री - 2019 लोकसभा चुनाव

आजमगढ़ में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2019 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा

By

Published : Apr 30, 2019, 3:38 AM IST

आजमगढ़: सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा.
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पीएम मोदी को लेकर कही यह बात-
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और लोगों के लिए पांच वर्षों में जितने कार्य किए हैं, निश्चित रूप से प्रदेश की जनता एक बार फिर से मोदी के साथ है.
  • उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में विकास की गति बढ़ी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्वांचल के विकास के लिए कार्य किया है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश से गुंडाराज का खात्मा किया.
  • इस बार बीजेपी 74 प्लस सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है. ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.


आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details