उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दिल्ली पुलिस और CAA के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जामिया विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आजमगढ़ के मदरसे और शिबली कॉलेज के छात्र सड़कों पर उतर आए. मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

etv bharat
आजमगढ़ में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 12:39 AM IST

आजमगढ़: दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज के विरोध के चलते जिले में हजारों छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उग्र प्रदर्शन कर कफन के साथ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला, इसके साथ ही शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

आजमगढ़ में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन.

जामिया में लाठीचार्ज को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध पूरे देश में देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को आजमगढ़ के हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए. इसके बाद इन्हें तमाम मुस्लिम संगठन के साथ सपा और बसपा का समर्थन मिल गया, जिसके बाद पुलिस का घेरा तोड़ते हुए छात्र तकिया जैसे संवेदनशील इलाके में पहुंच गए.

पुलिस ने घेरा बनाकर छात्रों को शिबली कॉलेज के पास ही रोक दिया, जहां से उन्हें चेतावनी देकर वापस किया. पुलिस ने चारो तरफ घेरा बनाते हुए छात्रों को सख्त चेतावनी दी और वापस जाने के लिए कहा.

छात्रों को समर्थन देने पहुंचेबसपा विधायक
छात्रों को समर्थन देने पहुंचे मुबारकपुर से बसपा विधायक शाह आलम ने कहा कि वह प्रदेश और देश की सरकार से सभी साथ लेकर चलने की अपील करते हैं, क्योंकि देश कुर्बानी से बना है. साथ ही कहा कि जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक हर मौके पर विरोध प्रदर्शन होता रहेगा.

मदरसे से यह जुलूस निकला है. पुलिस ने पूरे मामले को संभाल लिया है. वहां किसी तरह की तोड़-फोड़ नहीं हुई है और स्थिति नियंत्रण में है.
प्रशांत नायक, एसडीएम

Last Updated : Dec 17, 2019, 12:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details