आजमगढ़ : जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया है. लोकसभा चुनाव के उद्घोष के साथ ही जिले के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मुलायम सिंह यादव की विरासत संभालने वाले अखिलेश यादव ही उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ें. यहां के लोगों का मानना है कि अखिलेश के आने से पूर्वांचल में पार्टी जहां मजबूत होगी, वहीं जिले की भी शान बढ़ेगी.
इस बार के होने वाले लोकसभा चुनाव में 12 मई को जनपद के लोग जाति नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे. यहां के लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव ने जनपद में विकास का काम कराया है और भाजपा की सरकार में आजमगढ़ के विकास के लिए एक भी काम नहीं हुआ है.
जिस सरकार ने विकास किया है उसको वोट पड़ेगा. अखिलेश यादव ने पीजीआई का निर्माण कराया है, कलेक्ट्रेट का निर्माण कराया है. जितना भी काम हुआ है सब सपा के शासन काल में हुआ है.
-कैलाश यादव