उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: एनजीटी ने तमसा नदी के किनारे बने घरों को तोड़ने के दिए आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर आजमगढ़ विकास प्राधिकरण ने नदी के किनारे बने हुए मकानों के चिह्नांकन का कार्य शुरू कर दिया है. पर्यावरण के खतरे को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है.

पर्यावरण के मद्देनजर एनजीटी ने मकानों को किया चिन्हित

By

Published : Jun 20, 2019, 4:39 PM IST

आजमगढ़: पर्यावरण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर तमसा नदी के किनारे बने हुए मकानों कोचिह्नितकरने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके बाद जल्द ही मकानों के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.आजमगढ़ विकास प्राधिकरण तमसा नदी से 75 मीटर की दूरी पर बने सभी मकानों को चिह्नित कर रहा है.

विकास प्राधिकरण के जेई आरपी वर्मा ने दी जानकारी.
  • एनजीटी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है.
  • एक हफ्ते तक चलने वाली कार्रवाई के अंतर्गत नदी के किनारे बने सभी मकानों को चिह्नित भी किया जाएगा. इसके बाद इन सभी मकानों को ध्वस्त किया जाएगा.
  • अभी तक 35 मकानों को चिह्नित किया गया है. इसकी सूची अधिकारियों को दी जाएगी. इसके बाद मकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

आजमगढ़ जनपद में तमसा नदी के किनारे बड़ी संख्या में अवैध मकान बने हुए हैं, जिनसे पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने तमसा नदी के किनारे बने इन मकानों का 21 मई को दौरा किया था. इसके बाद विकास प्राधिकरण को नदी के किनारे बने सभी मकानों कोचिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

-आरपी वर्मा, जेई, विकास प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details