आजमगढ़ः जिले के लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के चुनाव प्रचार व रोड शो में भाग लेने सांसद मनोज तिवारी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध वो कर रहे हैं जो युवाओं के लिए रोजगार नहीं चाहते हैं. अग्निपथ का विरोध राजनैतिक हो रहा है. इसका विरोध जो कर रहा है उसको मालूम है कि पीएम मोदी का यह बड़ा कदम है इस वजह से वह इसका विरोध कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि सांसद अखिलेश यादव की संसद में उपस्थिति न के बराबर रही है. उनकी उपस्थिति 32% है जबकि 33% उपस्थिति अनिवार्य है. आजमगढ़ के बारे में एक भी बार संसद में सवाल नहीं उठाया. वह संसद में राजा की तरह आते थे और चले जाते थे.
वह बोले कि एक सांसद को अभिभावक की तरह होना चाहिए. अगर सांसद ही शत्रु हो जाए तो उसका खामियाजा हमें और जनता को भुगतना होगा. उन्होने कहा कि हम आज वाराणसी से बाई रोड आजमगढ़ आ रहे थे तो लग रहा था कि बाम्बे-पूना रोड पर चल रहे हैं. हमने केंद्र की कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है. हमने आठ साल में 13 हजार 600 करोड़ रुपया सरकार से लेकर अपने यहां खर्च किया है. अखिलेश यादव तो बहुत बड़े नेता हैं. एक दिन भी बोल देते तो दो से पांच हजार करोड़ रुपया मिल जाता. वे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. आजमगढ़ आज अपने दुभाग्य को हटाने के लिए तैयार हो रहा है.