उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया मतदान, युवाओं को दिया खास संदेश

By

Published : May 12, 2019, 1:51 PM IST

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने युवाओं से मतदान करने की अपील की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान.

आजमगढ़: लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपने मत का प्रयोग किया. साथ ही उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान.

जानें, क्या कहा दारा सिंह चौहान ने

  • हिंदुस्तान दुनिया का सबसे नौजवान देश है.
  • देश के प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल व भोजपुरी का जो सम्मान किया है, निश्चित रूप से वह सराहनीय काम है और इससे भोजपुरी को देश और दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी.
  • स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आजमगढ़ के युवा बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिल सके.

बताते चलें कि, आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ 'को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details