उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज़मगढ़: भाजपा विधायक ने सपा-बसपा गठबंधन को बताया चुनौती

आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा विधायक ने सपा-बसपा गठबंधन को चुनौती बताया.

मीडिया से बात करते भाजपा विधायक

By

Published : Apr 7, 2019, 5:41 PM IST

आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के विभिन्न संगठनों ने अपने वर्ग के लोगों को लामबंद करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अपने वर्ग को लामबंद करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा विधायक ने गठबंधन को चुनौती बताया.

मीडिया से बात करते भाजपा विधायक

आजमगढ़ में पिछड़ों को भाजपा के प्रति लामबंद करने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया. जिसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पिछड़े वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीतापुर के विधायक राकेश राठौर ने लोगों को भाजपा की योजनाओं से रूबरू करवाने के साथ संगठन की मजबूती पर जोर दिया.

राकेश राठौर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा के लिए एक चुनौती है. वहीं बाहरी लोगों को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने पर विधायक ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को साधने के लिए उनके वर्ग के बाहरी नेता को पार्टी में लाना जरुरी है. इससे पार्टी को मजबूती मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details