आजमगढ़: बारावफात त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस त्योहार को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने का अनुरोध किया. दरअसल आजमगढ़ जनपद प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिना जाता है. ऐसे में जनपद में इस तरह के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं जाना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती होती है. किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया
त्योहारों को लेकर जनता पर हमें पूरा भरोसा है और जिस तरह से संयम धैर्य के साथ कल सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले पर आजमगढ़ की जनता ने साथ दिया. निश्चित रूप से हमें यहां के लोगों पर भरोसा है. प्रशासन की तरफ से जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जितने भी असामाजिक तत्व हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जनता से अपील है कि वे भाईचारा बनाए रखें.