आजमगढ़: जनपद के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों से उर्दू भाषा में घरों में ईद मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी हजरात इस मर्ज से बचने के लिए बाजारों में खरीदारी के लिए न ही भीड़ लगाएं और न ही मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करें. ईद के त्योहार की खुशियां अपने घरों पर ही मनाएं.
डीएम ने की उर्दू में लोगों से अपील
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने उर्दू में मुस्लिम समाज के लोगों से अस्सलाम वालेकुम से शुरुआत कर अपील करते हुए कहा कि जनपद के सभी हजरात इस कोरोनावायरस से बचने के लिए कामयाब तरीका अपनाएं, जिसमें सामाजिक दूरी प्रमुख है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस ईद के त्योहार पर न ही नए कपड़े खरीदें और न ही बिना जरूरत के बाजारों में निकलें.