आजमगढ़ : जिला प्रशासन ने जनपद वासियों को पांच पार्कों की सौगात दी है. जनपद की जीवनदायिनी मानी जाने वाली तमसा नदी के किनारे बनने वाले इन पार्कों के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है. जल्द ही यहां पर पार्कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
आजमगढ़ को पांच पार्कों की सौगात, घाटों का होगा सुंदरीकरण
इन पार्कों के निर्माण हो जाने से जनपद वासियों को मॉर्निंग वॉक करने में भी आसानी होगी. साथ ही बच्चों को खेलने का भी अवसर मिल सकेगा.
आजमगढ़ के जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि तमसा नदी आजमगढ़ की जीवनदायिनी नदी है. यह नदी आध्यात्मिक रूप से बड़ी महत्वपूर्ण भी है. उन्होंने बताया कि जिन पांच पार्कों को बनाने का निर्णय लिया गया है, वह सभी तमसा नदी के किनारे नदी की ही भूमि पर बनाए जाएंगे. साथ ही नदी के किनारे जितने भी घाट हैं, उनका सुंदरीकरण भी किया जाएगा.
वैसे तो जनपद में दो-तीन पार्क हैं, पर इन पार्कों की स्थिति ऐसी नहीं है कि जहां लोग मॉर्निंग वॉक कर सकें. ऐसे में जिलाधिकारी के सुझाव पर जनपद में 5 पार्कों के निर्माण का निर्णय लिया गया. इन पार्कों को लाइटों से सजाने के साथ कुर्सियां भी लगाई जाएंगी.