उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कोरोना का कहर जारी, 16 नए लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ जिले में कोरोना के 16 मरीज पाए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 327 मरीज पाए गए हैं. इनमें से 206 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

16 new corona positive case found in azamgarh
आजमगढ़ में कोरोना के 16 नए केस

By

Published : Jul 8, 2020, 7:11 PM IST

आजमगढ़:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन भले ही एहतियातन कदम उठा रहा है, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 327 पहुंच गई है, जबकि 112 एक्टिव मरीज हैं.

जिले में 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. मिश्रा ने बताया कि जनपद में आज 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिले में अब 327 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से 206 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 9 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. जनपद में 112 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिले में इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करा रही है. इसके लिए जनपद के सभी प्रमुख बाजारों और चौराहों पर पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है. बावजूद इसके लगातार जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

आजमगढ़ जनपद में जिला प्रशासन लगातार संक्रमण को रोकने के लिए नए प्रयोग कर रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में आजमगढ़ जनपद के लोग डरे सहमें हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details