आजमगढ़:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जनपद में तहसीलदार व एडिशनल सीएमओ के संक्रमित पाए जाने के बाद आजमगढ़ की जेल तक कोरोना पहुंच चुका है. मंगलवार को आजमगढ़ की जेल के बंदी, रक्षक व होमगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में मंगलवार को 11 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 381 हो गई है.
आधा शहर बना कंटेनमेंट जोन
आजमगढ़ में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का कड़ाई से अनुपालन करा रहा है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है. जनपद का आधा शहर कंटेनमेंट जोन बन चुका है.
आजमगढ़ में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव, जेल के बंदी, रक्षक व होमगार्ड संक्रमित
यूपी के आजमगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला में मंगलवार को जेल के बंदी, रक्षक, होमगार्ड समेत जिले के 11 लोग संक्रमित पाए गए.
10 मरीजों की संक्रमण से मौत
आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 381 हो गई है. इनमें से 245 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 10 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. जनपद में 126 एक्टिव केस हैं. इन मरीजों का आजमगढ़ जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने आजमगढ़ जनपद के डाइट कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को भी ट्रेस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया, जिससे जनपद में संक्रमण को रोका जा सके.
बताते चलें कि जिला प्रशासन भले ही लगातार जनपद में संक्रमण को रोकने का दावा व प्रयास कर रहा है, बावजूद इसके लगातार जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. निश्चित रूप से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय है.