उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 8, 2022, 10:17 PM IST

ETV Bharat / state

'द वीक' में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर छपने को लेकर विहिप ने किया प्रदर्शन, कॉपियां जलाईं

अयोध्या में दूसरे दिन भी पत्रिका 'द वीक' के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित करने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की.

प्रदर्शन करते विहिप कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते विहिप कार्यकर्ता.

अयोध्याःतमिलनाडु के कोच्चि से प्रकाशित पत्रिका 'द वीक' में भगवान शिव और मां दुर्गा की आपत्तिनजक तस्वीर प्रकाशित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. संतों के बाद अब विश्व हिंदू परिषद भी पत्रिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. सोमवार की शाम अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कारसेवक पुरम से निकलकर मुख्य सड़क मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया और पत्रिका की तस्वीर वाली प्रतियां जलाईं. इस दौरान द वीक पत्रिका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. कार्यकर्ताओं ने पत्रिका के प्रकाशन को बंद कराने और संपादक को गिरफ्तार करने की मांग की.

प्रदर्शन करते विहिप कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें-'द वीक' में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर छपने पर भड़के अयोध्या के संत, आंदोलन की दी चेतावनी


बताते चलें कि दक्षिण भारत के कोच्चि और दिल्ली से प्रकाशित होने वाली 'द वीक' पत्रिका ने अपने 24 जुलाई के अंक में भगवान शिव और माता काली का आपत्तिजनक चित्र प्रकाशित किया था. इसी को लेकर सोमवार को 84 कोसी परिक्रमा के प्रभारी और हनुमान मंडल दल के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने पत्रिका के संपादक, प्रकाशक को गिरफ्तार करने तथा पत्रिका पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

मैगजीन की प्रतियां जलाते कार्यकर्ता.

वहीं, लोकतंत्र सेनानी आदित्य नारायण उपाध्याय ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान प्रत्येक भारतीयों का अपमान है. यह देश के धार्मिक मान बिंदुओं पर हमला है. उन्होंने कहा कि ईसाइयों द्वारा प्रकाशित यह पत्रिका हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर रही है. केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. बता दें कि इससे पहले रविवार को साधु-संतों ने पत्रिका और संपादक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details